बरकट्ठा. प्रखंड के तुइयो निवासी सहायक अध्यापक वीरेंद्र राणा की मौत बीते 14 मार्च को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उनके श्राद्धकर्म में सहायक अध्यापक प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर और शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सहित कई शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों ने मृतक की पत्नी मुन्नी कुमारी को 91 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. मुखिया शंकर रविदास, पंसस प्रतिनिधि संतोष शर्मा, उपप्रमुख सूरजी देवी ने भी आर्थिक सहयोग किया. इसके पश्चात सहायक अध्यापकों ने हेठली डेबो निवासी मृतक अजय मेहता के परिवार से मिल कर उनकी पत्नी गीता देवी को 63500 का आर्थिक सहयोग किया. मौके पर सुकर ठाकुर, बहादुर ठाकुर, मुकेश पांडेय, राम किशुन महतो, युगल ठाकुर, विनय सिंह, फजीत राणा, उत्तीम महतो, लीलाधारी कुमार, नंदकिशोर, राघवेंद्र लाल, विजय कुमार, भीखन प्रजापति, राजेश ठाकुर, प्रदीप मेहता, अरुण मंडल, मनोज ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता, राजन चौधरी, पवन पांडेय, रामचंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है