14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग प्रधान डाकघर में एक्सटेंशन काउंटर शुरू

अब सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक डाक सेवा

हजारीबाग. हजारीबाग प्रधान डाकघर में डाक सेवा क्षेत्र में एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. इस नये काउंटर के शुरू होने से सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक यहां पार्सल, स्पीड पोस्ट एवं अन्य डाक पत्रों की बुकिंग की जा सकेगी. डाक पदाधिकारी राम लखन साहू ने बताया कि यह सुविधा प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्रालय की पहल पर शुरू की गयी है, ताकि आम नागरिकों को समयबद्ध और सुलभ सेवा उपलब्ध हो सके. पहले लोगों को अक्सर निर्धारित समय सीमा के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब विस्तारित समय में सेवा उपलब्ध रहने से कामकाजी लोगों, विद्यार्थियों तथा व्यवसायियों को विशेष सहूलियत होगी. मौजूद अधिकारियों ने कहा कि डाकघर सिर्फ चिट्ठी-पत्र व्यवहार तक सीमित नहीं है, बल्कि आज यह डिजिटल सेवाओं, बैंकिंग और पार्सल लॉजिस्टिक्स का भी अहम केंद्र बन चुका है. एक्सटेंशन काउंटर की शुरुआत इसी दिशा में एक बड़ा कदम है.

बालू उठाव करने गया ट्रैक्टर गोरहर नदी में बहा

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के गोरहर नदी से बालू उठाव के दौरान एक ट्रैक्टर पानी में बह गया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ग्राम गोरहर निवासी गुलाम अंसारी (पिता मुमताज अंसारी) का है. जो बालू उठाव करने के लिए गया था. इसी बीच बारिश के बाद अचानक नदी में पानी बढ़ने से ट्रैक्टर बह गया. जो लगभग पांच सौ मीटर दूर जीटी रोड पर बने पुल के नीचे आकर फंस गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व मजदूर भाग गये. ग्रामीणों से मिली सूचना पर गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर पुल के नीचे ही फंसा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel