टाटीझरिया. प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब 25 हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात बन्हें-पूरणापानी और केसोडीह में जमकर उत्पात मचाया. हाथिों घर तोड़ डाले. खेत में खड़ी धान की फसल को रौंद दिया. हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम पहुंची हुई थी फिर भी लोगों को होनेवाले नुकसान से बचाया नहीं जा सका. हाथियों ने महादेव मांझी के घर की खिड़की तोड़ दी. सामानों को नुकसान पहुंचाया. रामकुमार भुइयां का दरवाजा और चहारदीवारी ध्वस्त कर दिया. वहीं बन्हें के नय्या घोघरी में राजेंद्र प्रसाद, हरि प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, निर्मल महतो, तिलक महतो, विकास कुमार, रवींद्र प्रसाद, जीवलाल प्रसाद, दशरथ महतो, नारायण साव समेत कोल्हू, केसोडीह, बन्हें और आसपास के गांव के किसानों की धान की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग की है. फिलहाल हाथियों का झुंड केसोडीह जंगल में डेरा डाले हुए है.
जनजातीय गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा
बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को जनजातीय बहुल रानीचुंवा पंचायत के ग्राम कुटुमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में 60 जनजातीय समुदाय के ग्रामीणों की बीपी, शुगर, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल, एएनसी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गयी. शिविर में अस्पताल के डॉ अंकुर विहान, एचएम सुधांशु शेखर, एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार, एलटी अनीता कुमारी, कादम्बिनी दुबे, संगीता सिन्हा, मंजू कुमारी, सहिया साथी माया देवी, गीता देवी ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

