चरही. प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत बिराखाप गांव में 16 अगस्त की रात 25 हाथियों के झुंड ने चरण सोरेन (पिता स्व बुधु मांझी) के एसबेस्टस के घर व चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि हाथियों का झुंड जब गांव पहुंचा, तो अफरा तफरी मच गयी. भय से घर की छत में छुप गये. हाथी चहारदीवारी व घर तोड़ने के बाद देर रात तरिया, बदुर्लतवा होते हुए चरही घाटी जंगल की ओर निकल गये. इस दौरान कसियाडीह के रमेश सोरेन व बिराखाप के लालदेव सोरेन के खेत में लगी धान को रौंद दिया. भुक्तभोगी चरण सोरेन, रमेश सोरेन व लालदेव सोरेन से वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
झुंड से बिछड़ा हाथी गांव में घुसा, दहशत
दारू. प्रखंड क्षेत्र के गांवों में झुंड से बिछड़े एक हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत है. रविवार को हाथी दारूडीह, बक्शीडीह, इरगा होते हुए खरिका, पुरनाडीह जंगल की ओर चला गया. इस दौरान हाथी ने छोटका इरगा में शंकर कुमार की बारी में लगी तार की जाली को तोड़ दिया. वहीं निरी साव समेत कई किसानों के खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथी दिन हो या रात गांव में प्रवेश कर जाता है. इससे लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को भगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

