14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटीझरिया में हाथियों का उत्पात

पॉली हाउस को क्षतिग्रस्त किया, फसलों को किया बर्बाद

टाटीझरिया. प्रखंड के केसोडीह, बन्हें, पुरनापानी, जरूवाडीह व आसपास के क्षेत्र में जंगली हाथी जमे हुए हैं. वहीं हाथियों का एक अन्य दल जिसमें सात हाथी हैं, रविवार देर शाम हटवे पहुंच गया. इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. हाथियों ने जरूवाडीह में खुशबू देवी, शारदा देवी, रंजीत प्रसाद, धर्मपुर के बैजनाथ ठाकुर समेत अन्य किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने पॉली हाउस को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत में लगी टमाटर की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथियों से हो रहे नुकसान से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी शाम होते ही जंगल से निकलकर उत्पात मचाने लगते हैं. रास्ते में जो भी फसल मिलता है, उसे बर्बाद कर देते हैं. हाथियों के भय से लोग रतजगा करने को विवश हैं. ग्रामीणों ने हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है.

नाबालिग बरामद, भगाने का आरोपी गिरफ्तार

केरेडारी. पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार निरंजन कुमार केरेडारी थाना क्षेत्र के बरियातू गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर हजारीबाग बस स्टैंड से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया. इस संदर्भ में नाबालिग की मां ने एक माह पूर्व केरेडारी थाना में आवेदन दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel