विष्णुगढ़. अलपीटो पंचायत के हेठली गांव में बुधवार की देर रात पहुंचे 26 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने हेठली बोदरा के सरयू यादव की बाउंड्री तोड़ दी. बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कन्हाई यादव, हरि यादव के खेतों में लगी धान की फसलों को रौंद दिया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. काफी मशक्कत से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. शायद इस गांव की ओर पहली बार जंगली हाथी पहुंचे हैं. प्रभारी मुखिया विनोद रजक ने हाथियों से हुई क्षति का मुआयना कर वन विभाग से प्रभावितों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की.
वज्रपात से चार मवेशियों की मौत
टाटीझरिया. धरमपुर पंचायत के आदिवासी टोला हरदिया में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से सोहन मांझी के चार मवेशियों की मौत हो गयी. सोहन मांझी ने बताया कि चारों मवेशी घर के पास बंधे हुए थे. इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात होने से चारों मवेशी उसकी चपेट में आ गये. सोहन के अनुसार वह गरीब परिवार से है. मवेशियों की मौत होने से परिजन चिंतित हैं. मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ तथा पशु चिकित्सा प्रभारी को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

