टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के एनएच-522 पर बेनी पुल के पास शनिवार की शाम करीब पांच बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतक सलमान अंसारी (20 वर्ष, पिता मेराजुद्दीन अंसारी) विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होबार-टंडवा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सलमान अपनी बाइक (जेएच02बीयू-7378) से टाटीझरिया से विष्णुगढ़ की ओर जा रहा था. इसी बीच उसी दिशा से आ रहे एक हाइवा से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे हाइवा (जेएच02बीएन-7922) से जा टकरायी. जिससे सलमान अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में उसका छोटा भाई सोहेल अंसारी (18 वर्ष) घायल हो गया. उसका हाथ टूट गया है. शरीर पर चोटें आयी है. घायल को एएसआइ रामप्रवेश राय एवं अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. मृतक सलमान अंसारी के जीजा रहीम अंसारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से हजारीबाग गये हुए थे. उनके दोनों साले सलमान और सोहेल भी दूसरी बाइक से उनके साथ हजारीबाग गये थे. लौटने के दौरान टाटीझरिया के बेनी पुल के पास यह हादसा हुआ. वह पीछे से पत्नी के साथ बाइक से आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

