कब्रिस्तान चहारदीवारी को लेकर विवाद प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण को लेकर गांव के लोग पेलावल ओपी पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर चहारदीवारी कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है. कटकमसांडी अंचलाधिकारी से बातचीत कर मामले का समाधान करने का प्रयास करेंगे. थाना में दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है. जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक मनमाने ढंग से चहारदीवारी खड़ा कर रहे हैं. यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है. इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग उपयोग करते आये हैं. ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चहारदीवारी कर कब्जा करना न्यायसंगत नहीं है. ग्रामीणों ने आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिह्न अंकित है. लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते. लोगों का आरोप है कि इस सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर में एक विशेष समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां सुपुर्द-ए-खाक गतिविधि शुरू कर चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाना चाहिए. यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करते आ रहे है. बावजूद नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चहारदीवारी काम को लेकर कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश की. लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी. संवेदक चहारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, कल्याण विभाग हजारीबाग, अंचलाधिकारी कटकमसांडी और पेलावल ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है. आवेदन सौंपनेवालों में राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. इधर कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जायेगी. संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा जांच करने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि मामला जमीन से संबंधित है. सीओ से बातचीत कर मामला सलटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

