हजारीबाग. जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की व्यवस्था इन दिनों तकनीकी खराबी से प्रभावित है. जानकारी के अनुसार जिले की करीब 500 से अधिक पीडीएस दुकानों की ई-पॉश मशीनें बंद पड़ी हैं. इससे दुकानदारों के साथ-साथ लाभुकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय पर खाद्यान्न नहीं मिलने के कारण लाभुकों में नाराजगी भी है. हजारीबाग जिले में कुल 1661 पीडीएस दुकानें हैं. स्मार्ट पीडीएस पोर्टल के अनुसार 23 सितंबर तक केवल 832 ई-पॉश मशीनें ही सक्रिय थीं. शेष मशीनों में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधी समस्याएं सामने आयी हैं. बताया जा रहा है कि स्मार्ट पीडीएस का सॉफ्टवेयर कई स्काई पॉश मशीनों में सपोर्ट नहीं कर रहा है. वहीं मशीन के प्रिंटर, स्कैनर और की-पैड में भी खराबी पायी गयी है. इस संबंध में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र सौंपा हैं. जिसमें ई-पॉश मशीन को जल्द ठीक करने की मांग की गयी है. पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि मशीन खराब होने से राशन वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है और लाभुकों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो लाभुकों को कई दिनों से खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव ने कहा कि एक सितंबर से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू किया गया है. इसमें एक विशेष सॉफ्टवेयर लोड हुआ है. करीब 600 पॉश मशीन इस सॉफ्टवेयर पर लोड होने में कठिनाई हुई है. जिसे ठीक कर लिया गया है. अब मात्र 44 पॉश मशीन ही खराब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

