इचाक. प्रखंड के डुमरौन पंचायत के मुखिया सह पत्थर कारोबारी चोहन महतो (65 वर्ष) का रविवार की शाम हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पंचायत समेत प्रखंड में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर से हर कोई अचंभित है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उन्हें अचानक पेट एवं सीने में दर्द के बाद बेचैनी होने लगी. शाम करीब छह बजे बड़े पुत्र दिनेश मेहता और पुत्रवधू रेणु कुमारी उन्हें आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से पत्नी पूर्व मुखिया सीता देवी, पुत्र विनय मेहता, पुत्रवधू और उनकी पांच बेटियां का रो-रो का बुरा हाल है. इधर, प्रखंड के अन्य मुखियाओं ने गहरा शोक जताया है.
माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनायी गयी
हजारीबाग. झारखंड भुइयां समाज विकास समिति के बैनर तले माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि रिंग एंड रोजेज बैंक्वेट हॉल में मनायी गयी. मुख्य अतिथि करण जायसवाल थे. उपस्थित लोगों ने दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नारे लगाये. करण जायसवाल ने कहा कि दशरथ मांझी का जीवन संघर्ष और समाज सेवा का प्रतीक है. समाज की एकता जरूरी है. प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव राम ने दशरथ बाबा को भारत रत्न देने की मांग की. कार्यक्रम में किशोरी राणा, रामू राम, रोहित राम, चंदूवीर भुइयां सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

