10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 भाषाओं के ज्ञाता थे डॉ आंबेडकर: विधायक

इचाक प्रखंड में मनायी गयी डॉ आंबेडकर की जयंती

इचाक. संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती इचाक प्रखंड के देवकुली, पेठिया बागी, कुटुमसुकरी, आंबेडकर नगर इचाक, अलौंजा, मंगूरा समेत दर्जनों गांव में मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. सम्राट अशोक एवं ज्योति बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. देवकुली में विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि भारत देश को आजाद करने में बाबा साहेब समेत कई महापुरुषों ने अपना अहम योगदान दिया. बाबा साहेब के नेतृत्व में विश्व में सबसे बड़ा संविधान भारत देश में बना. वे 35 भाषाओं के ज्ञाता थे. बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान से देश चल रहा है. प्रमुख पार्वती देवी, जिप सदस्य रेणु देवी, मुखिया मंजू देवी, ओमप्रकाश मेहता समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर परमेश्वर रविदास, वीरेंद्र दास, बालेश्वर पासवान, कुमार दास, सिकंदर दास, महेश पासवान, अनिल सिंह, तुला राम, श्रीकांत ठाकुर, मिथिलेश सिंह, जगन ठाकुर, दिनेश्वर रविदास, सहदेव रविदास, प्रबिल रविदास, कैलाश भुईयां, अशोक यादव, राजेंद्र कुमार रवि, अनुज मेहता, नरेश रजक, संजय रविदास, तापेश्वर रविदास, विनोद दास, दिनेश्वर दास समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. दास जिगर कुमार ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. पेठिया बागी इचाक में जिप सदस्य रेणु देवी, प्रदीप कुमार मेहता, प्रमुख पार्वती देवी , मनोहर राम, राजकुमार राम, शत्रुघ्न राम, अशोक राम, सेवा राम, नेमधारी राम, शिक्षक रामचंद्र राम, लालमोहन राम, जितेंद्र कुमार दास, जगदीश राम ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा कुटुमसुकरी, आंबेडकर नगर इचाक, मांगुरा, दरिया गांव में बाबा साहेब की झांकी निकाली गयी. बरियठ, इचाक मोड़, लोटवा समेत अन्य जगहों में भी आंबेडकर जयंती मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel