हजारीबाग. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणजीत कुमार ने डीसी शशि प्रकाश सिंह व एसपी अंजनी अंजन के साथ हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कारा के सभी परिसर का जायजा लिया. सजायाफ्ता कैदियों से मिले. उनका हाल लिया. कारा में व्याप्त समस्याओं से अवगत हुए. साफ-सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली. सफाई कर्मियों की संख्या, कार्य अवधि एवं उनकी मजदूरी भुगतान संबंधी जानकारी ली. न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को सफाई कर्मियों का रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया. अधिकारियों के दल ने जेल के रसोइघर का भी निरीक्षण किया. कैदियों के लिये बनाये जा रहे भोजन दाल, रोटी, सब्जी एवं चावल की गुणवत्ता की जांच की. रोटी बनानेवाली मशीन क्रियाशील नहीं पाये जाने पर इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया. जेल अस्पताल के वार्डों का भी निरीक्षण कर वहां उपलब्ध डॉक्टरी सुविधा की जानकारी ली. डीसी ने सिविल सर्जन को एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही दवा की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कैदियों को अलग वार्ड में रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला जज ने जेल परिसर में संचालित प्रिंटिंग प्रेस को भी देखा. यहां सजायाफ्ता कैदियों द्वारा सरकारी कार्यालयों में प्रयोग होनेवाले फाइल, फोल्डर एवं अन्य निर्मित सामग्री की जानकारी ली. उन्होंने कारा प्रशासन को साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधा के साथ प्रशिक्षण के कार्यों में और सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण दल में प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

