बरही. ग्राम कोयली के ग्रामीण ट्रेंच काटकर आम रास्ता अवरुद्ध करने के विरोध में शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचे व आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि जीटी रोड से रसोइया धमना होते हुए ग्राम कोयली जाने का पूर्वजों के समय से जो आम रास्ता था, उस पर जेसीबी मशीन की मदद से ट्रेंच काट दिया गया. इससे ग्रामीणों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गयी है. ट्रेंच काटने का आरोप ग्राम छोटकी बरही निवासी स्व नूर मियां उर्फ कैलू मियां के पुत्र हसमत अली व मो शमशाद पर लगाया गया है. ग्रामीणों के साथ बेंदगी मुखिया सिकंदर राणा व प्रखंड प्रमुख मनोज रजक भी थे. आवेदन में पंचायत समिति सदस्य झमन यादव, भाजपा बरही पश्चिम मंडल अध्यक्ष भगवान केसरी, महेश यादव, मनोज यादव, अनिल कुमार, मो एजाज, मो जसीम, मो शमशेर, परमेश्वर पंडित, सुरेश प्रसाद, रमेश प्रजापति, मो सागर, मो असलम, मिथिलेश कुमार, मो सोहेल, मो अख्तर, बुधन यादव, मो शकील सहित 98 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. ग्रामीणों के आग्रह पर अंचलाधिकारी अमित किस्कू स्थल पर पहुंचे व जायजा लिया. उन्हें रास्ते पर ट्रेंच काटा हुआ मिला. उधर, ट्रेंच काटने के आरोपी ने कहा कि यह उसकी खतियानी जमीन है, जिसका लगान रसीद भी कटवाता आ रहा है. अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों से जमीन का कागजात प्रस्तुत करने को कहा है. उन्होंने कागजात मिलने के बाद ही आगे निर्णय लेने की बात कही. तब तक दोनों पक्षों से यथा स्थिति बनाये रखने को भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

