इचाक. हजारीबाग में प्रस्तावित झामुमो के 46वें स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर इचाक में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी. बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता ने की. बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने अपनी-अपनी पंचायत के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने अपील की. झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी आरके मेहता ने कहा कि झामुमो के पक्ष में राज्य की जनता खड़ी है, पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. मनोहर राम ने कहा कि झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है. बैठक में उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, प्रखंड सचिव विनय कुमार धवन, मुखिया सुनीता देवी, रामप्रवेश सिंह, उमेश गुप्ता, प्रयाग मेहता, अभिषेक कुमार, रामजय प्रसाद मेहता, कैलाश मेहता, गंगेश्वर मेहता, राजेंद्र मेहता, संतोष मेहता, दयानंद मेहता समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है