हजारीबाग. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिवृष्टि, हाथियों के उत्पात, फसल क्षति, ग्रामीण मकानों की क्षति और सर्पदंश जैसे आपदा से जुड़े विषयों पर गहन समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस वर्ष हुई भारी वर्षा से प्रभावित कच्चे मकानों का आकलन शीघ्र पूरा कर विस्तृत रिपोर्ट पंचायत सचिवों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये. वज्रपात या बाढ़ से पशुओं की मृत्यु के मामलों में मुआवजा प्रक्रिया को तेज करने पर बल दिया गया. सर्पदंश से हुई मौतों में स्वास्थ्य विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर देने का निर्देश दिया गया. साथ ही, जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट की मदद से इच्छुक लोगों को प्रखंड स्तर पर सांप पकड़ने का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति आपदा विभाग हजारीबाग से संपर्क कर सकते हैं. खनन प्रभावित क्षेत्रों में आग और पानी से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, आपदा प्रबंधन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया. बैठक में डीएफओ पूर्वी उज्ज्वल कुमार, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

