बरकट्ठा में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बरकट्ठा. बरकट्ठा में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद साहू ने की. संचालन सूर्यदेव मंडल ने किया. मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव मौजूद थे. विधायक नागेंद्र महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए विकास पर प्रकाश डाला.कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. हर वर्ग के लोग खुशहाल हैं. विधायक अमित यादव ने कहा कि हम सभी भाजपा के सिपाही हैं. भाजपा विकास कार्यों की सिर्फ घोषणा नहीं करती है, बल्कि उसे करके दिखाती है. कार्यक्रम में केदारनाथ यादव, जयप्रकाश राम, सुधीर सिंह, विजय राणा, किशुन यादव, महेश रजक, विजय पंडित, रामजी यादव, राम लखन यादव, वीरेंद्र मोदी, रमसा यादव, संजय गुप्ता, चंदन पासवान, टुकलाल नायक, छोटेलाल मेहता, भोला प्रसाद, दामोदर सिंह, अजय सिंह, मनोज चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है