केरेडारी. थाना क्षेत्र में इन दिनों हो रही चोरी की वारदात को लेकर केरेडारी के व्यवसायी शनिवार को केरेडारी थाना पहुंचे. चोरी की घटना नहीं हो, इसे लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया. व्यवसायियों ने कहा कि दो अक्तूबर को केरेडारी के ओमें गांव में कुलदीप सोनी के घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकद समेत लगभग डेढ़ करोड़ का जेवरात चुराकर फरार हो गये थे. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. व्यवसायियों ने इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग थाना प्रभारी से की. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. ज्ञापन देनेवाले व्यवसायियों में बालेश्वर कुमार, संजय कुमार, संतोष पांडेय, मोनू गुप्ता, मनोज पांडेय, बसंत कुमार, राजेश कुमार, बबलू सिंह, सरयू महतो, प्रभु कुमार, प्रेम कुमार, निरंजन साव, भोला कुमार, अमन कुमार सहित अन्य शामिल थे.
सरना समिति आदिवासी जतरा मेला सात को
हजारीबाग. सरना समिति का आदिवासी जतरा मेला सात अक्तूबर को मोरांगी में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद होंगे. मेले में नागपुरी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मेला को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष करन तिर्की, सचिव पिंटू कुजूर, कोषाध्यक्ष आदित्य लिंडा, पहान महेश कुजूर, संचालक सोनू तिर्की, रवि कश्यप जोर-शोर से जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

