11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता दिव्यांग नाबालिग दीपक का बाईस -तेइस दिनों के बाद भी नहीं मिला, परिजन सदमे में

बरही प्रखंड के कोरियाडीह बरदाग घटवार टोला निवासी राजू सिंह का दिव्यांग पुत्र दीपक कुमार (14 वर्ष) पिछले 22 दिनों से लापता है.

बरही (हजारीबाग) . बरही प्रखंड के कोरियाडीह बरदाग घटवार टोला निवासी राजू सिंह का दिव्यांग पुत्र दीपक कुमार (14 वर्ष) पिछले 22 दिनों से लापता है. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला. पिता राजू सिंह ने बताया कि दीपक दिव्यांग है, वह ठीक से चल और बोल नहीं पाता है. 23 दिसंबर की शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था. शाम पांच बजे तक लोगों ने उसे वहीं देखा, इसके बाद से वह अचानक गायब हो गया. जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार परेशान होकर खोज में निकल पड़ा. रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की गयी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी थानों को सूचना भेजी गयी है. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है. एक बार अटका में होने की सूचना मिली थी, लेकिन वह गलत निकली. आठ दिन पहले किसी ने बताया कि दीपक ग्राम पंच माधव के पास देखा गया है, परिजन वहां पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला. दीपक परिवार का सबसे छोटा बेटा है. उसके नहीं मिलने से घर में मातम का माहौल है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel