हजारीबाग. झारखंड मुक्ति मोर्चा हजारीबाग नगर कमेटी की बैठक रविवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने की. मंच संचालन नगर सचिव निसार अहमद ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य विकास राणा व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष नईम राही, दीपक कुमार राय थे. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही नगर निगम के चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बठैक में आनंद सिंह, राजीव वर्मा, मो कमाल कुरैशी, मो अब्दुल्ला खान, रंजीत मेहता, सतेंद्र मेहता, कैशर ज़माल, राजदेव यादव, राजकिशोर प्रसाद, धर्मेंद्र ठाकुर, हसीब खान, श्वेता दुबे, सक्षम जैन, अमित कुमार दुबे, बाबू विक्रम, मो शादाब हाशमी, जुनैद आलम, वसीम खान, विजय सोनी, मो शौफी आलम, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
रणनीति बनाकर पूरी ताकत से लड़ेंगे निगम चुनाव
विकास राणा ने कहा कि हजारीबाग नगर निगम चुनाव में झामुमो मजबूती के साथ मेयर पद सहित डिप्टी मेयर एवं सभी वार्ड में अपना उम्मीदवार देगा. रणनीति बनाकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा जायेगा. नईम राही ने कहा कि पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने कहा कि सभी वार्ड में वार्ड कमेटी का पुनर्गठन कर संगठन को मजबूत किया जायेगा. नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने कहा कि नगर कमेटी एवं सभी वार्ड कमेटी को मजबूत किया जायेगा. हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

