एक माह पहले हुई थी आगजनी की घटना 2हैज24में- मृतक ओमप्रकाश मेहता का फाइल फोटो 2हैज25में- रोती बिलखती पत्नी एवं परिजन इचाक. आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान होने पर इचाक मोकतमा के व्यवसायी ओमप्रकाश मेहता 47 वर्ष की मौत ह्रदयगति रुकने से रविवार को हजारीबाग दीपूगढ़ा में हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह ओमप्रकाश की अचानक तबीयत खराब हो गयी. आनन फानन में पड़ोसी के सहयोग से डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी इचाक करियातपुर में मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक थे. व्यवसायी की अंतिम संस्कार मोकतमा श्मशान घाट में किया गया. जानकारी के अनुसार तीन फरवरी 2025 की रात में करियातपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी थी. इसमें ओमप्रकाश मेहता को करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. उस समय से व्यवसायी मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. मृतक के चचेरा भाई गौतम कुमार ने बताया कि दुकान का इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवेदन किया था, लेकिन सहयोग नहीं मिलने के कारण परेशान थे. व्यवसायी की असामयिक मौत से पत्नी सुषमा देवी, पुत्र पुत्री समेत पूरे परिजनों का बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है. घटना की सूचना जैसे ही पैतृक गांव मोकतमा में मिली परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी सुषमा कुमारी, पुत्री मानसी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुत्र गोलू उर्फ अभिषेक कुमार और बूढ़ी मां जमनी देवी, चाचा, चाची, भाई समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को देख सभी के आंख नम हो गया. मुखग्नि पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू ने दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है