29हैज29में- बैठक में सहायक नगर आयुक्त व व अन्य हजारीबाग. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने मंगलवार को सफाई कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक मेें सभी वार्डों में सफाई जमादार सफाई टीपर चालक शामिल हुए. सहायक नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को अपने-अपने वार्ड में नियमित सफाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मानसून के पहले शहर के सभी निर्मित नालियों की सफाई कार्य पूरा कर रहे हैं. टीम बनाकर नाली सफाई करने को कहा है. शहर में सफाई कार्य बेहतर हो इसके लिए सफाई वार्ड जमादार और टीपर वाहन चालक समन्वय बनाकर सफाई कार्य करने को कहा है. प्रत्येक दिन दोनों कर्मी आपस में समन्वय बनाये कि किस क्षेत्र में प्राथमिकता के क्षेत्र में कूड़ा को उठाना है. जिस वार्ड में चापानल, स्ट्रीट लाइट खराब है उसकी सूचना वार्ड जमादार निगम के वाटसअप ग्रुप पर सूचना दें. सूचना मिलते ही संबंधित कर्मी समस्या का समाधान करेंगे. बैठक में नगर प्रबंधक सतीश कुमार, संतोष कुमार, हेड जमादार दीपक गोस्वामी, चुन्नू राम समेत सभी वार्ड जमादार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

