प्राथमिकी दर्ज, 20 नामजद व कई अज्ञात को आरोपी बनाया प्रतिनिधि, हजारीबाग हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में पुलिस और वकीलों के बीच हुए टकराव को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी कटकमसांडी थाना में पदस्थापित दारोगा मनोज कुजूर ने दर्ज करायी है. इसमें 20 अधिवक्ता को नामजद एवं एक सौ से अधिक अज्ञात अधिवक्ता को आरोपी बनाया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 सितंबर को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे प्रस्तुत करने पहुंचे. इसी बीच अधिवक्ताओं ने एक गिरफ्तार आरोपी अधिवक्ता को न्यायालय में प्रस्तुत करने से रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान अधिवक्ताओं ने मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस एसोसिएशन ने लिया संज्ञान व्यवहार न्यायालय में दारोगा के साथ हुई मारपीट की घटना को पुलिस एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है. घटना की जानकारी होते ही एसोसिएशन के पदाधिकारी रांची से हजारीबाग पहुंचे. पुलिस केंद्र में हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी वस्तु स्थिति से प्रांतीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. प्रांतीय अध्यक्ष राहुल मुर्मू ने कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवाले अधिवक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाये. अवैध वसूली के आरोप मे पकड़े गये अधिवक्ता महेश कुमार पासवान का वकालत लाइसेंस रद्द करने की मांग बार काउंसिल से की है. अध्यक्ष ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की जाये. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार महतो, हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंसपेक्टर ललित कुमार समेत कई एसोसियेंशन के कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

