20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल कोर्ट हजारीबाग तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा व सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के सेवन एवं आसपास के क्षेत्र में इसकी बिक्री पर रोक

हजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग परिसर को पूर्णतः तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. यह आदेश प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने जारी की है. सिविल कोर्ट परिसर को स्वच्छ रखने के लिए बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा और अन्य सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के सेवन एवं आसपास के क्षेत्र में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. तंबाकू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यवहार न्यायालय प्रशासन, हजारीबाग के गेट नंबर दो पर तलाशी एवं जांच की व्यवस्था की गयी है. ताकि कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर के भीतर तंबाकू उत्पाद लेकर प्रवेश नहीं कर सके. यह अभियान पिछले कई दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है. सिविल कोर्ट के प्रभारी निबंधक सुमंत दीक्षित ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य व्यवहार न्यायालय परिसर को स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित वातावरण प्रदान करना है.

सहायक अध्यापकों की बर्खास्तगी वापस ले सरकार : संघ

बरही. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक बरही अब्दुल कलाम पार्क में बुधवार को हुई. बैठक में राज्य भर में 1700 सहायक अध्यापकों को सरकारी की ओर से बर्खास्त करने के निर्णय की निंदा की गयी. इस फैसले को वापस लेने की मांग की गयी. कहा गया कि सरकार बर्खास्तगी का निर्णय वापस नहीं लेगी, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने की. संचालन प्रखंड सचिव मुकेश चौधरी ने किया. बैठक में पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ, पूर्व सचिव मनोज कुमार घोष, कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रविंद्र किशोर बर्मा, नवरत्न कुमार, ताहिर हुसैन, जगदीश प्रसाद, सुनील यादव, नसीमा परवीन, वैजयंती देवी, सरोज कुमारी, ललिता कुमारी, कीर्ति कुमारी, सुमन कुमारी, सोनमती कुमारी, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी, स्वाति कुमारी, जुली कुमारी, नंदकिशोर पांडेय सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel