10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे फेंके मिले चना दाल के पैकेट के रैपर

प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने की जांच-पड़ताल

बरकट्ठा. ग्राम बेड़ोकला में जमसोती मार्ग पर झारखंड सरकार के माध्यम से डीलरों द्वारा लाभुकों को बांटे जाने वाले चना दाल का सैकड़ों खाली पैकेट फेंका हुआ मिला है. इसकी सूचना बीडीओ और विभागीय अधिकारियों को दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि एक बोरा में सभी खाली पैकेट को डालकर लाया गया था. उक्त खाली पैकेट में झारखंड सरकार का मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना एक किलो चना दाल मुफ्त लिखा हुआ है. डीलर ने चना दाल को निकाल कर खाली पैकेट लाकर फेंक दिया है. फेंके गये बोरे में अनिल यादव बेड़ोकला रीशू का नाम लिखा हुआ है. अनिल यादव बेड़ोकला के स्थानीय जन वितरण प्रणाली दुकानदार का रिश्तेदार बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक ने उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. बताया कि इस तरह का पैकेट बाजार में उपलब्ध नहीं है. मामले की जांचोपरांत दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

बिगहा में आदि सेवा केंद्र का उदघाटन

चौपारण. बिगहा में बीडीओ नीतीश भास्कर एवं मुखिया पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से आदि सेवा केंद्र का उदघाटन किया. पिंकी देवी ने बताया यह केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में चलायी जा रही योजनाओं में एक है. इस कार्यक्रम के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ आदिवासियों तक पहुंचाना है. आदिवासी समाज को हर योजना की जानकारी आदि सेवा केंद्र कार्यालय द्वारा दी जानी है. मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, मनोज सिंह, सेविका मीरा गुप्ता, चाइना सिंह, सरिता देवी, बबलू कुमार सिंह, पंकज सिंह, दास मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel