विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के चेडरा निवासी उमाशंकर वैद्य के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना शनिवार देर रात की है. इस संबंध में उमाशंकर ने विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि पत्नी के साथ हजारीबाग गया था. रविवार को लौटने पर घर के मुख्य दरवाजा में लगा ताला बदला हुआ पाया. ताला तोड़कर अंदर घुसा, तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया. बक्सा और ड्राम का ताला भी टूटा हुआ था. बक्सा में रखा सोने का झुमका दो जोड़ा, सोने का टॉप्स एक जोड़ा, सोने की चेन एक, सोने का मांगटीका एक, सोने का बाला एक, चांदी का पायल पांच जोड़ा गायब था. जिसकी कीमत लगभग 3,50,000 है. इसके अलावे बक्से से नकद 50 हजार व जरूरी कागजात भी गायब था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मारपीट में गंभीर, हजारीबाग रेफर
बरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चलकुशा में हुई मारपीट की घटना में उमेश पासवान (42 वर्ष, पिता स्व कुलदीप पासवान) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें शनिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

