21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात पर नामजद व 50-60 अज्ञात पर केस

सड़क हादसे के बाद पुलिस से दुर्व्यवहार का मामला

बरकट्ठा. कोनहराखुर्द गांव में 18 सितंबर की रात हाइवा और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी थी. इस हादसे में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पाकर बरकट्ठा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया. आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों व वाहन चालक से भी दुर्व्यवहार किया गया. उपद्रवियों ने अग्निशमन वाहन और एनएचएआइ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए घंटों सड़क जाम किया गया. मामले में बरकट्ठा थाना में कोनहराखुर्द निवासी इरफान अंसारी, आरिफ अंसारी, मिनहाज खान उर्फ लडन, शहबाज खान, चांद खान, नेजाम अंसारी, गोलू अंसारी सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

खतियानी परिवार ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर जतायी चिंता

हजारीबाग. खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक पुराना धरना स्थल के पास हुई. अध्यक्षता अशोक राम ने की. महासचिव मो हकीम ने कहा कि डॉक्टर सरकारी वेतन लेने के बावजूद प्राइवेट क्लिनिक में पैसा कमा रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों की मशीनें धूल खा रही हैं. जीवन रक्षक दवाएं भी मरीजों को न देकर एक्सपायर बताकर बाहर फेंक दी जाती हैं, जिससे गरीब मरीज ठगे जाते हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सक आत्म परीक्षण करें और मानव सेवा को प्राथमिकता दें. पेलावल विकास मंच द्वारा गरीबों के लिए चलाये जा रहे रक्तदान शिविर की सराहना की गयी. बैठक में राम प्रकाश चौधरी, बाबू भाई विद्रोही, रामावतार भगत, मेगन मेहता, विजय मिश्रा, मो आशिक, प्रदीप कुमार मेहता, मो फखरुद्दीन, सुरेश महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel