28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीएम कुमार गौरव को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च

शहर के जुलू पार्क स्थित घर में दी गयी श्रद्धांजलि

शहर के जुलू पार्क स्थित घर में दी गयी श्रद्धांजलि

हजारीबाग. एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के अधिकारियों व कर्मियों ने डीजीएम कुमार गौरव को हजारीबाग शहर के जुलू पार्क स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. कर्मचारियों में बारी-बारी से डीजीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पदाधिकारियों ने कहा कि हजारीबाग में काम करने लायक माहौल नहीं है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. इस घटना के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत है. श्रद्धाजंलि देने वालों में पकरी बरवाडीह जीएम इंफ्रा के एसके दुबे, नेफी जेनरल सेक्रेटरी विभूति नारायण सिंह, नेफी वाइस प्रेसीडेंट अजय कुमार मिंज, एजीएम विजलेंस विकास सिंह, एजीएम केमेस्ट्री हिमांशू कर्मकार, एजीएम इन्वायरमेंट वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हैं. निकाला गया कैंडल मार्च: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव को न्याय दिलाने को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च पीटीसी चौक से मटवारी गांधी मैदान तक किया गया. कैंडल मार्च में एनटीपीसी के कर्मचारियों के अलावा उसके परिजन भी शामिल हुए. सभी मौन धारण कर हाथ मे कैंडल लेकर सड़क पर निकले. इसमें शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें कुमार गौरव को न्याय दिलाने से संबंधित बातें लिखी हुई थी.

सीबीआई जांच की मांग : एनटीपीसी कार्यपालक संघ ने राज्य सरकार से पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि झारखंड पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है, इसलिए इस पूरी घटना की जांच सीबीआई द्वारा करायी जाये, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह किया है कि इस घटना को संज्ञान में लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें