हजारीबाग. जिले में ऑनलाइन कटे ट्रैफिक चालान पर लोग ध्यान नहीं दे रहे या जान-बूझकर जुर्माना राशि जमा नहीं कर रहे हैं. अब परिवहन विभाग ऐसे डिफॉल्टरों से कैंप लगाकर जुर्माना वसूल करेगा. इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सभी 24 जिले के डीटीओ को निर्देश जारी किया है. निर्देशानुसार हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 और 25 सितंबर को दो दिवसीय कैंप लगाकर ई-चालान की वसूली होगी. परिवहन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती ने बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं होने से ई-चालान की संख्या लगातार बढ़ी है, जिससे विभाग और सरकार को समय पर राजस्व नहीं मिल रहा है. कई प्रयासों के बावजूद लोगों ने जुर्माना राशि जमा नहीं की है. 24-25 सितंबर के कैंप का प्रचार-प्रसार किया गया है. इसके बाद भी राशि नहीं चुकाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगा.
मुख्यमाटी ग्रंथ जीवन का मार्गदर्शक
हजारीबाग. दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार में संपदा दीदी व अनीता दीदी का मंगल प्रवेश हुआ. मंगलाचरण विजय लुहाड़िया ने किया. उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के प्रमुख ग्रंथ मुखमाटी शृंखला का उद्बोधन संपदा दीदी प्रतिदिन प्रवचन में कर रही थीं. मुखमाटी ग्रंथ जीवन को सुधारने वाला और धर्मपथ पर अग्रसर करने वाला है. संपदा दीदी ने कहा कि जैन धर्म की यह आत्मा है. यह तीर्थंकरों का अनंत ज्ञान का सार है. इसे सदैव सम्मानपूर्वक रखें और पढ़ते समय पूरी श्रद्धा रखें. संध्या में दोनों मंदिरों में महाआरती का कार्यक्रम हुआ. दीदी ने बच्चों की धार्मिक कक्षा ली. प्रतिदिन आठ बजे दीदी का मंगल प्रवचन बड़ा बाजार हॉल में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

