चौपारण. चट्टी के प्रतिष्ठित युवा थोक व्यवसायी रोहित जैन ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार रोहित बैंक के कर्ज में डूबे थे. जिसकी भरपाई करने में वह असमर्थ थे. 18 जून को रांची से चौपारण लौटने के बाद रात में उन्होंने सल्फास की गोली खा ली. जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी. घरवालों के पूछने पर उन्होंने बताया कि जहर की गोली खा ली है. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी एवं दो बेटियां को छोड़ गये हैं. उनकी मौत से प्रखंड वासियों में शोक की लहर है. विधायक मनोज यादव ने कहा कि रोहित जैन की असामयिक मौत चौपारण के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कोरोना काल में समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया था. रोहित जैन की मौत पर प्रमुख पूर्णिमा देवी, मुखिया बिरेंद्र रजक, राजदेव यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल, रामस्वरूप पासवान, बबलू वर्णवाल, असीम चटर्जी, बिनोद सिंह, रिशु वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, दिलीप राणा, शशि शेखर सहित अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
सीपीआइ नेता राम नरेश कुमार का निधन
हजारीबाग. सीपीआइ नेता राम नरेश कुमार का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. उनके निधन पर सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू एवं ट्रेड यूनियनों ने शोक व्यक्त किया है. गणेश कुमार सीटू ने कहा कि राम नरेश का जाना मजदूर आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है. वे वामपंथी आंदोलन और मजदूर संगठनों के मजबूत स्तंभ थे. वे 1960 के दशक में पार्टी से जुड़े और एटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी बने. सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. रिक्शा और मोटिया मजदूर यूनियन से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे. वे तीन बार हजारीबाग बाजार समिति के उपाध्यक्ष भी रहे. उनके निधन से जिले के मजदूर संगठनों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

