9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर लगा

झारखंड स्थापना दिवस पर आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस पर आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी के तत्वावधान में एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया. रक्तदान शिविर की शुरुआत कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने रक्तदान कर किया. कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि रक्तदान सिर्फ मानव सेवा नहीं, बल्कि मानवता का सबसे बड़ा उत्सव है. झारखंड स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा दिये गये सामूहिक योगदान नई पीढ़ी के लिए संवेदनशील, सजग और समाज के हित में तत्पर है. रक्तदान करने वालों में कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, प्रति कुलसचिव ललित मालवीय, सहायक कुलसचिव अमित कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ चांदनी कुमारी, फार्मेसी विभाग डीन डॉ सच्चिदानंद बेहरा, प्रबंधन विभाग के एचओडी डॉ बिनय पंजियार, राहुल राजवार, हिमांशु चौधरी, रवि कुजूर, मुकेश कुमार महतो, मुकेश कुमार राम, सुरेश कुशवाहा सहित अन्य विद्यार्थी शामिल थे.सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा हजारीबाग. हजारीबाग डेंटल काॅलेज की ओर से मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, दांत व नेत्र जांच सहित उपचार की सुविधा दी गयी. जिसमें 255 लोगों ने लाभ उठाया. विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों, कर्मचारियों व जरूरतमंदों ने जांच करायी. चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी. विद्यालय प्रबंधन ने सहयोग से शिविर की सराहना की. चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया. हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि जरूरतमंदों को बुनियादी उपचार नि:शुल्क उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना कॉलेज का उद्देश्य है. शिविर में डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार व पीआरओ राज कुमार का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel