हजारीबाग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो कैथोलिक धर्मबहनों और एक आदिवासी युवक को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के विरोध में वन इन क्राइस्ट हजारीबाग के बैनर तले रविवार को कैथोलिक चर्च से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा गया. वन इन क्राइस्ट हजारीबाग के पदाधिकारियों और आयोजनकर्ता आलोक टोप्पो ने कहा कि इस संबंध में राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा. कहा गया कि देश के अन्य राज्यों में आये दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एवं ज्योति शर्मा व अन्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर यह जुलूस निकाला गया. जुलूस में कैथोलिक चर्च के इग्नासियुस हेंब्रम, इसीदोर तिग्गा, सुशील ओड़िया, फादर प्रबल खाखा, मनीषा टोप्पो, फिलिप तिग्गा, सिस्टर रेशमा कुजूर, सीएनआइ चर्च के ब्रदर रेजनोल्ड जाॅय, जीइएल चर्च के संग्राम बिरुवा, शबनम टोपनो, लाइफ इन क्रिस्ट, एजी चर्च एवं हजारीबाग जिला में स्थित सभी चर्च के लोगों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

