10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूधमटिया वन महोत्सव को लेकर भिक्षाटन

माथे पर दउरा लिये महिलाएं गीतों से पर्यावरण संरक्षण का दे रही थीं संदेश

टाटीझरिया. दूधमटिया वन रक्षाबंधन महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोजन के लिए जागरूकता फैलाने और फंड जुटाने को डहरभंगा वन प्रबंधन समिति ने शनिवार को भिक्षाटन किया. इसमें डहरभंगा-टाटीझरिया के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. महिलाएं माथे पर दउरा लेकर वन देवी गीत गाती हुई गली-मोहल्लों में लोगों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही थीं, जबकि पुरुष सहयोग राशि लेने का काम कर रहे थे. ढोल-नगाड़ों के साथ डहरभंगा, ऐंटा और टाटीझरिया गांवों में लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद यादव सहित कई सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि इस अभियान में शामिल थे. वर्षगांठ समिति ने महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. सात अक्तूबर को हजारों पर्यावरणप्रेमी दूधमटिया में दरख्तों को लाल डोर बांधकर पेड़ बचाने का संकल्प लेंगे. मौके पर झांकियां, प्रदर्शनी, गीत-संगीत, नृत्य, कविता और नुक्कड़-नाटक का आयोजन होगा. वहीं छह अक्तूबर को तेलियाबाट वन में वृक्षाबंधन और हजारीबाग से दूधमटिया तक साइकिल रैली निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel