बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम ऑगों में मंडा पूजा व बनस मेला का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि बनस मेला भारत के मूल निवासियों का पर्व है. इसमें लोकगीत व लोकनृत्य की संस्कृति झलकती है. इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है. बनस मेला में रविवार देर शाम से ही भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. रात 12 बजे शिवभक्तों एवं उनके परिवार के लोगों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी आस्था का परिचय दिया. इसके बाद सोमवार की सुबह पांच बजे से 10 बजे तक पीठ में कील छिदवाकर 51 फीट ऊंचे खंभे के लाठ पर झूले. इस दौरान श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसाये गये. मेले में दुकान और बच्चों के लिए छोटे-बड़े झूले लगे हुए थे. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव कौलेश्वर गंझू, ऑगों पंचायत मुखिया नीलम मिंज, आजसू केंद्रीय सदस्य नागेश्वर तुरी, केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो, मंडा पूजा समिति अध्यक्ष लालो महतो, सचिव शिबू महतो, कोषाध्यक्ष मनिलाल मुंडा, संयोजक भीखु महतो, केदार महतो, राजेश महतो, विशुन दयाल महतो, शिबू महतो, जुगेश्वर गंझू, सुखदेव गंझू, रमन गंझू, जगेश्वर गंझू, प्रदीप महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, महादेव महतो, संचालक फुलेश्वर महतो, सोनू मुंडा, हीरामन महतो, नारायण महतो, जितेंद्र कुमार, सोहन महतो, बरजू महतो, कौलेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है