18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिट्टी-छर्री लदा हाइवा जब्त

चालान नहीं था, चालक को जेल

बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने एक अवैध गिट्टी-छर्री लदे हाइवा को जब्त किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार की रात यह कार्रवाई की. ग्राम कोषमा महावर मोड़ के समीप से नवादा (बिहार) जा रही हाइवा (बीआर27जीए-0037) को पकड़ा. जिसमें एक हजार सीएफटी गिट्टी-छर्री लदा था. जांच में पुलिस ने बिना चालान के गिट्टी-छर्री लदा पाया. इसके बाद गाड़ी के चालक शंकर कुमार यादव (पिता राजेंद्र यादव), ग्राम अकबरडीह, नवादा (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

केडी चिल्ड्रेन स्कूल में नशामुक्ति अभियान व शपथ कार्यक्रम

हजारीबाग. केडी चिल्ड्रेन अकादमी उच्च विद्यालय हजारीबाग में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि हजारीबाग के सहयोग से नशामुक्ति अभियान और शपथ कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या मीनू गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है. इससे निपटने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत लगातार समाज को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नशे की स्थिति में आज की पीढ़ी सही और गलत को समझ नहीं पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel