11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इक्विनॉक्स स्थल से निराश लौटे खगोल प्रेमी

बादलों के कारण सूर्योदय का अद्भुत नजारा नहीं देख पाये लोग

बड़कागांव. पंकरी बरवाडीह गांव स्थित भोक्ता स्थान पर 23 सितंबर की सुबह 6:10 बजे इक्विनॉक्स (समदिवारात्रि) का नजारा देखने पहुंचे खगोल प्रेमी निराश होकर लौटे. बादल व बारिश के कारण सूर्योदय का अद्भुत नजारा लोग नहीं देख पाये. नौ बजे के बाद जब बादल पूरी तरह छट गये, तो कुछ लोगों ने सूर्य को देखा, लेकिन सूर्य अपने क्षितिज से काफी ऊपर उठ चुका था. 23 सितंबर को सूर्य शून्य डिग्री पर होता है जिसके कारण दिन व रात बराबर होते हैं. दूसरे दिन 24 सितंबर से सूर्य मकर रेखा की तरफ दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर अग्रसर होते दिखायी देता है. इस दिन से दिन छोटी तथा रात बड़ी होती है. इस दिन सूर्य का उत्तरायण से दक्षिणायण होने का नजारा वहां खड़े ‘वी’ आकार के दो महापाषाणों (मेगालिथ) के बीच से एक निश्चित जगह बने पत्थर के पास से ही दिखता है. यह नजारा वर्ष में दो दिन 21 मार्च एवं 23 सितंबर को दिखता है. जब रात और दिन बराबर होते हैं. 21 जून एवं 22 दिसंबर को भी सूर्योदय का नजारा देखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel