पदमा. पदमा ओपी के सामने फोरलेन सड़क पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. जैप-7 के एएसआई अनिल पासवान (56 वर्ष), जो बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज के रहने वाले थे, सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बरही की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के कारण एक बुलेट सवार अनियंत्रित हो गया और एएसआई को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत पदमा ओपी पुलिस की मदद से हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुलेट पर सवार पति-पत्नी भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. महिला की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जबकि दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि एएसआइ शाम को पास के होटल से चाय-नाश्ता कर बटालियन लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. सड़क पर तेज गति और अनियंत्रित वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. यह दुर्घटना एक बार फिर यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा की गंभीर आवश्यकता को उजागर करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

