चलकुशा. प्रखंड के बनगावां में शनिवार की सुबह हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक सरजू साव (55 वर्ष, पिता खागो साव) अपना खेत देखने गया था. इसी दौरान झुंड से बिछड़े हाथी ने उस पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण केदार यादव ने फोन कर बीडीओ अमृता सिंह, थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार एवं वन विभाग को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया लखिया देवी, पूर्व मुखिया सुभाष ठाकुर, दीपक चौधरी, शंकर साव समेत काफी संख्या में लोग जमा हो गये. पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे. डीएफओ मौन प्रकाश ने फोन कर पीड़ित परिवार को नौकरी का आश्वासन दिया. साथ ही तत्काल 50 हजार रुपये दिलवाया. ग्रामीणों ने कहा कि चलकुशा प्रखंड में लगातार हाथी विचरण कर रहा है. हाथियों के हमले में अब तक कई लोगों ने जान गंवायी है. वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने का प्रबंध करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

