चौपारण. दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी अजीत कुमार विमल ने की. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने सरकार के गाइडलाइन से अवगत कराते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, पानी का टैंकर या ड्रम, बालू और वेंटिलेटर की व्यवस्था अनिवार्य होगी. डीएसपी ने कहा कि भीड़भाड़ में महिलाओं से छिनतई और बाइक चोरी की घटनाएं होती हैं, इसलिए पंडालों में ””आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं”” का बोर्ड लगाया जाये. विसर्जन जुलूस के दौरान निर्धारित रूट का पालन करें. किसी भी तरह का डाइवर्जन नहीं होगा. अश्लील गाने बजाने पर रोक रहेगी. हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. बैठक में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, बीडीओ नितेश भाष्कर, सीओ संजय यादव, राजदेव यादव, राजेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया उपेंद्र यादव, रेखा देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, अर्जुन पांडेय, पवन दांगी, अभिषेक सिंह, मो सफाउद्दीन, मो मस्तान, कैलाश दांगी, मो मुख्तार, पिंटू सोनी, सुरेंद्र दांगी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

