हजारीबाग. चरही घाटी मोड़ के पास तीन अक्तूबर की रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी लोग कार (बीआर01एचएम-8729) से नालंदा से रजरप्पा जा रहे थे. रात करीब एक बजे इनकी कार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. जिससे कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया गया, जहां इलाज के दौरान रूपक कुमार (पिता अशोक कुमार) और सोनू कुमार (पिता अरुण चौधरी) की मौत हो गयी. दोनों नूरसराय, नालंदा (बिहार) के रहनेवाले थे. चार अन्य घायलों में गुलशन कुमार, अनित राज, सुडू कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. इनमें से दो की स्थिति नाजुक होने पर रिम्स, रांची रेफर किया गया, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेजा गया. चरही थाना प्रभारी कुंदनकांत बिमल ने बताया कि हादसा भीषण था और टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये. दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

