हजारीबाग. गैरमजरूआ खास जंगल भूमि खरीद मामले के आरोपी विनय कुमार सिंह से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पूछताछ की. आरोपी विनय कुमार सिंह नेक्सजन शोरूम के मालिक है. उसपर एसबी थाना में कांड संख्या 11-25 मे प्राथमिकी दर्ज है. विनय कुमार सिंह पिछले 25 सितंबर 2025 से जेपी केंद्रीय कारा में विचाराधीन बंदी है. उसपर भूमि घोटाला करने का आरोप है. बता दें कि नेक्सजन ऑटोमोबाइल के संचालक विनय सिंह के छह ठिकानों पर पूर्व में एसीबी ने छापामारी की थी. इसमें विनय सिंह के आवास, शोरूम और पांच अन्य ठिकानों में 28 सितंबर को छापामारी की गयी थी. उसपर आरोप है कि हजारीबाग स्थित गैर मजरूआ जंगल जमीन को 2013 मे अवैध रूप से जमाबंदी करायी थी. विनय सिंह ने सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर गैर मजरूआ खास किस्म की वन भूमि का अवैध रूप से जमाबंदी कार्रवाई थी. उस जमीन के पांच प्लॉट को गलत तरीके से दाखिल खारिज विनय सिंह और पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम से कराया था. इस मामले मे हजारीबाग के तत्कालीन डीसी विनय चौबे और तत्कालीन सीओ शैलेश कुमार को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

