बरही. बरही के करियातपुर निवासी दीपक ठाकुर (25 वर्ष, पिता स्व जयराम ठाकुर) ने मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसकी पत्नी रात में खाना खाने के लिए उसे बुलाने गयी, तो कमरे में उसकी स्थिति देखकर घबरा गयी. दीपक घर के बीम में लगे लोहे की हूक में फंदे से लटका हुआ था. उसकी पत्नी की चीख सुनकर घर व आसपास के लोग पहुंचे. दीपक को फंदे से उतारकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बरही पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. मामले की जानकारी ली. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक मृतक के परिजन की ओर से थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
जानकी यादव के आवास पर चूड़ा-दही का कार्यक्रम
बरकट्ठा. झामुमो कार्यालय बरकट्ठा में मकर संक्रांति पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव की ओर से दही-चूड़ा का कार्यक्रम किया गया. श्री यादव ने कहा कि जब से राजनीतिक जीवन में कदम रखा है, तब से बरकट्ठा में दही-चूड़ा का कार्यक्रम हो रहा है. मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, उपप्रमुख सूरजी देवी, झामुमो केंद्रीय सदस्य यासीन खान, बासुदेव महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र से लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

