बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के ग्राम कसियाटांड़ गोरहर में छड़ के बंडल से दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है. मजदूर 407 गाड़ी में छड़ लोड कर रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. हादसे में ग्राम कसियाटांड़ निवासी कारु महतो (41 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया.
जयश्री राम का निधन
हजारीबाग. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा के संस्थापक सदस्य जयश्री राम का 10 सितंबर को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनके निधन पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान, प्रो माधो राम, राज्य कमेटी सदस्य दिलीप कुमार पासवान, जगदीश राम, छेदी राम, मुकेश पासवान, गोपाल पासवान सहित कई लोगों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

