अपराध: बड़कागांव डाड़ीकला के चेपाकला में हुई हत्या से सहमे हैं लोग 30बीजी4में- प्रकाश ठाकुर का फाइल फोटो 30बीजी5में- हत्या के बाद प्रकाश ठाकुर के घर के बाहर लोगों की भीड़ : हत्या के बाद मृतक की गाड़ी से फरार हुए अपराधी : घटना स्थल से तीन कारतूस, एक खोखा व चार पर्ची बरामद बड़कागांव. बड़कागांव डाड़ीकला ओपी क्षेत्र के चेपाकला गांव निवासी 40 वर्षीय प्रकाश ठाकुर (पिता जगदीश ठाकुर) की अपराधियों ने उनके घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 29 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है. प्रकाश के सिर में तीन गोली मारी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मृतक के वाहन (स्कॉर्पियो) को लेकर फरार हो गये. सूचना मिलने पर डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से तीन कारतूस, एक खोखा और चार पर्ची बरामद किया है. पर्ची में लिखा हुआ है कि घटना को अंजाम आनंद साव ने दिया है. थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर एक बाइक लावारिस हालत में बरामद की गयी है. कई घरों में बाहर से कुंडी लगा दी थी: ग्रामीणों ने बताया कि 29 नवंबर की रात प्रकाश ठाकुर के घर के आसपास 12 से 13 घरों के दरवाजे की कुंडी को बाहर से अपराधियों ने लगा दिया था. ट्रांसफार्मर से लाइन काट दी गयी थी. घटना को अंजाम देने में 15 से 20 फीट लंबा लकड़ी का बल्ला और सीढ़ी का प्रयोग किया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पांच सालों से प्रकाश ठाकुर अपने घर चेपाकला में अकेले रह रहे थे. पत्नी और अपने दोनों बच्चे को रांची में किराये के मकान में रखा था. वह ठेकेदारी करते थे. बताया गया कि प्रकाश शुक्रवार शाम लगभग चार बजे बड़कागांव के मनोज महतो के घर गृह प्रवेश में गये थे. रात 8.30 बजे अपने नजदीकी दो लोगों के साथ घर लौटे थे. छह आपराधिक मामले दर्ज हैं : थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रकाश ठाकुर के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर वर्ष 2009 में जुगरा निवासी पारा शिक्षक महेश राम की गोली मार कर हत्या करने का आरोप, 2017 में तत्कालीन हजारीबाग के जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव के ऊपर जानलेवा हमला करने, 2019 में लंगातु के सिकंदर साहू के ऊपर हमला करने का आरोप था. वहीं तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में भी प्रकाश ठाकुर आरोपी था. क्या कहना है एसडीपीओ का : घटना को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों ने आवेदन दिया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है