21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कटकमसांडी.

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के 185 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मौजूद थी. मौके पर कटकमसांडी सीओ सह प्रभारी बीडीओ सविता सिंह ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजना को हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना सरकारी कर्मी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस योजना में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मी को बक्सा नहीं जायेगा. बीडीओ ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 21 से 50 वर्ष से कम आयु के हर महिला इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्होंने तीन से 10 अगस्त तक प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित करने का पत्र जारी किया. कुल 185 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 18 हजार 500 फाॅर्म उपलब्ध कराया गया है. योजना के विषय में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी, निशात अहमद, प्रेरणा दीक्षित, अनसुईया कुमारी, मेमुन निशा और माया देवी ने आंगनबाड़ी सेविका को घर-घर जाकर फॉर्म वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि इस योजना में जरूरतमंद हर व्यक्ति को लाभान्वित करना सभी का दायित्व है.

दोनों प्रखंड के 29 पंचायत में लगेगा तीन से 10 अगस्त तक शिविर

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के संकल्प संख्या 1406 के तहत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पंचायत में शिविर आयोजित करने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है .नियुक्त किए गए प्रभारी लाभुकों द्वारा भरे गए फॉर्म को ऑनलाइन करने का काम करेंगे. बीडीओ ने अपने पत्रांक 888 के तहत प्रतिनियुक्ति कर्मी , आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदिका का आवेदन प्राप्त होने के तत्काल उनके आधार ऑर्गेनाइजेशन फोटोग्राफ लिया जायेगा. आवेदन के साथ घोषणा पत्र आधार लिंक सिंगल बैंक खाता की छाया प्रति मतदाता पहचान पत्र की छायापति आधार कार्ड की छाया प्रति राशन कार्ड की छाया प्रतिशत होना अनिवार्य बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel