बरही. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वां अंचल सम्मेलन बरही पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित हुआ. उदघाटन जिला सचिव व पर्यवेक्षक अनिरुद्ध कुमार, अनवर हुसैन व कृष्ण कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि किसानों, मजदूरों व गरीबों पर उत्पीड़न बढ़ गया है. पार्टी को इसके विरुद्ध जन संघर्ष तेज करना होगा. इसके लिए किसानों, मजदूरों व गरीबों को संगठित करना होगा. अनवर हुसैन ने कहा कि संविधान संकट में है. इसकी रक्षा के लिए जन गोलबंदी जरूरी है. कृष्ण कुमार ने कहा कि पार्टी को बरही में प्रमुख विपक्ष बनाना है. सम्मेलन में 25 सदस्यीय अंचल समिति का गठन किया गया. बसंत यादव पुनः सचिव चुने गये. सहायक सचिव कुशलाल प्रसाद मेहता, अविनाश कुमार राम, प्रमोद कुमार चौधरी व कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा बनाये गये. इसके अलावा जिला सम्मेलन के लिए 10 प्रतिनिधि चुने गये. सम्मेलन में अतुल कुमार अंजान, रामनरेश कुमार, माले के नेता मिथलेश सिंह व दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पहलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता बैजनाथ राणा ने की. सम्मेलन में विक्रम पासवान, बदरुद्दीन, राजेंद्र रविदास, देवंती देवी, मुद्रिका देवी, मीना देवी, नारायण रविदास, दीपक यादव, अनिल पासवान, मंजू गौतम, मंसूर आलम, राजू रविदास, नरेश पासवान, गिरधारी तूरी, बासुदेव पासवान, नकुल पासवान, शिव शंकर यादव, यमुना पासवान, राजेश चौधरी व जितेंद्र शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

