9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़-फूंक के चक्कर में गयी बालिका की जान

सांप के डसने पर परिजन इलाज कराने की जगह ले गये ओझा-गुनी के पास

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के ग्राम सकरजा में गुरुवार की रात सर्पदंश से 13 वर्षीय आरती कुमारी (पिता विजय भुइयां) की मौत हो गयी. रात में सांप के डसने पर आरती को लगा कि चींटी ने काटा है. इस कारण वह बिना कुछ बताये सो गयी. कुछ देर बाद उसके शरीर में झनझनाहट होने लगी व चक्कर आने लगा, तो उसने परिजनों को बताया कि उसके पैर में कुछ काटा है. परिजन उसे किसी चिकित्सक के पास ले जाने के बजाय गांव के एक ओझा-गुनी के पास झाड़-फूंक कराने ले गये. इस दौरान आरती की स्थिति बिगड़ती गयी. सुबह होते-होते उसकी हालत गंभीर हो गयी. परिजन उसे अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

56 घंटे बाद हुआ विवाहिता का अंतिम संस्कार

टाटीझरिया. प्रखंड के भराजो में विवाहिता संजू का अंतिम संस्कार 56 घंटे बाद शुक्रवार की शाम किया गया. मुखाग्नि उसके तीन वर्षीय पुत्र श्रेयांस ने दी. संजू की मौत के बाद से उसका पति और सास फरार हैं. संजू के पिता बेडमक्का निवासी परमानंद प्रसाद ने टाटीझरिया थाना में आवेदन देकर दामाद मुकेश कुमार, सास अनिता देवी, ससुर सिकंदर महतो, जेठ संजीत कुमार, ननद सुधा कुमारी, नंदोसी रामजीत कुमार पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि पांच लाख रुपये, सोने की चेन व गाड़ी के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. दामाद हमेशा दूसरी शादी करने की धमकी देता था. ज्ञात हो कि 18 जून को संजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel