Advertisement
गांव तक नहीं पहुंची सरकारी योजना
चुरहू का चीचीकला गांव. रोजगार का साधन नहीं, सुविधा नदारद मिथुन कुमार हजारीबाग : चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत में है चीचीकला गांव. सरकार की नजर में यह गांव पूर्ण रूप से विकसित है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है. गांव में रोजगार के साधन नहीं हैं, जिससे यहां के लोगों को […]
चुरहू का चीचीकला गांव. रोजगार का साधन नहीं, सुविधा नदारद
मिथुन कुमार
हजारीबाग : चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत में है चीचीकला गांव. सरकार की नजर में यह गांव पूर्ण रूप से विकसित है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है. गांव में रोजगार के साधन नहीं हैं, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. गांव के आधे से अधिक मनरेगा जॉब कार्डधारियों को 50 दिन से ज्यादा का काम नहीं मिल पायाहै, जबकि उन्हें 100 काम देने का प्रावधान है. स्थिति यह है कि गांव के अधिकतर लोग अपने क्षेत्र के सांसद तक को नहीं जानते हैं.
सांसद मद की कोई भी योजना भी गांव तक नहीं पहुंची है, जबकि चीचीकला गांव एनएच-33 से महज तीन किमी की दूर पर है. गांव की जनसंख्या 1500 है. आंगनबाडी केंद्र दो, मध्य विद्यालय एक है. वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र एक है, जो हमेशा बंद रहता है. यहां न चिकित्सक आते हैं न ही एएनएम. गांव में पानी व रोजगार की विकट समस्या है. 10 चापानल पूरी तरह से सूख गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement