Advertisement
लक्ष्य के प्रति संकल्पित हो शिक्षा ग्रहण करें
हजारीबाग : गुरु गोविंद सिंह रोड शारदा कांप्लेक्स में कौटिल्या इंटर कॉलेज का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए गुणात्मक शिक्षा बहुत जरूरी है. इंसान छोटे से बड़ा बनता है. अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर शिक्षा ग्रहण करें. कॉलेज […]
हजारीबाग : गुरु गोविंद सिंह रोड शारदा कांप्लेक्स में कौटिल्या इंटर कॉलेज का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए गुणात्मक शिक्षा बहुत जरूरी है.
इंसान छोटे से बड़ा बनता है. अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर शिक्षा ग्रहण करें. कॉलेज के संस्थापक बैजनाथ कुमार ने हजारीबाग शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सहयोग देने का संकल्प लिया. उनका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग को आगे ले जाना है. इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी विद्यार्थियों को कॉलेज में दी जानेवाली शिक्षा को अनुशासित होकर एवं मनोयोग पूर्वक ग्रहण करने पर बल दिया.
मौके पर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक विमलेश त्रिपाठी, नितिन खंडेलवाल, धर्मेद्र रजक, सीआइडी के इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, बजरंग दल के संजय चौबे, अमित चौबे, प्रो शत्रुधन पांडेय, बेलतू मुखिया जितनी देवी, शिक्षक विवेक आनंद, गालिब अंसारी, रोहित, मनोज, दशरथ, रवींद्र, अनिल, महेंद्र, पंकज, मृत्युंजय, देवेंद्र ओझा, उमेश, प्रदीप निराला, चांदो साव, मिथिलेश, सुमन, काजल, मुकेश समेत कई छात्र-छात्राएं एवं शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement