हजारीबाग : हजारीबाग को पेंट माई सीटी के बाद पार्क माई सीटी बनाने की पहल बुधवार से शुरू की गयी. इसकी शुरुआत डीसी रवि शंकर शुक्ला ने झील स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर कैफेटेरिया के सामने डीसी ने पौधरोपण किया. इस अभियान में शहर के कई स्वयंसेवी संस्था, बुद्धिजीवी शामिल हुए. साथ ही सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी ली है. पार्क माई सीटी को माई रिसपांसबीलीटी अभियान का नेतृत्व एसडीओ शशि रंजन कर रहे हैं.
इस अभियान में 15 सामाजिक संगठन के लोगों ने शहर को साफ व स्वच्छ बनाने की जिम्मेवारी ली है. डीसी ने कहा कि सभी लोग मेहनत और लगन से सफाई कार्य करें, तो शहर साफ-सुथरा दिखने लगेगा. इसके लिए एनजीओ और नगर निगम के कर्मी आपसी सामंजस स्थापित कर सफाई अभियान में कार्य करें. इससे पूर्व इसमें डीसी, एसडीओ शशि रंजन, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, निगम उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, डीएसपी सहदेव साव, इंस्पेक्टर मनीष चंद्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लगा कर सफाई अभियान की शुरुआत की.
एसडीओ ने कहा कि पहले चरण में शहर के जल संग्रहण क्षेत्र के झील, तालाब की सफाई की जायेगी.
इसके बाद शहर के चौक-चौराहों समेत अन्य क्षेत्रों को भी साफ-सुथरा बनाया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहरवासियों से भी अपील है. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि यह सफाई अभियान शहर में लगातार चलता रहेगा. इससे वर्तमान में हजारीबाग को स्वच्छता मामले में झारखंड में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
इस सफाई अभियान के बाद हमलोग देश के टॉप टेन श्रेणी में लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि अभियान में 70 सफाईकर्मी लगाये गये. एक जेसीबी, दो टीपर, दो ट्रैक्टर से करीब 20 ट्रैक्टर कचरा निकाला गया. इससे झील की सुंदरता दिखने लगी. मौके पर वार्ड पार्षद दीप रंजन, सुनीता देवी, मो नसीम, विश्वनाथ विश्वकर्मा, बॉबी कुमार, भूलन राम, निरंजन सिंह, नागेंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे.