Advertisement
एक करोड़ 87 लाख खर्च होंगे
हंटरगंज : सांसद सुनील सिंह शनिवार को कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचे. इसके बाद मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया. मंदिर का निर्माण एक करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य के अलावा कई श्रद्धालु व सांसद के समर्थक मौजूद थे. सांसद ने पूजा के बाद पहाड़ […]
हंटरगंज : सांसद सुनील सिंह शनिवार को कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचे. इसके बाद मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया. मंदिर का निर्माण एक करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा.
इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य के अलावा कई श्रद्धालु व सांसद के समर्थक मौजूद थे. सांसद ने पूजा के बाद पहाड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर रोप-वे का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. कौलेश्वरी सरोवर का भी जीर्णोधार किया जायेगा. मंदिर के समिति सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना की. सांसद ने कहा की मंदिर निर्माण में सैंड-स्टॉन लगाया जायेगा. पांच वर्षों में कौलेश्वरी एक आकर्षक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के रूप में जाना जायेगा.
कहा कि चार दिन पूर्व राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग के साथ बैठक की थी. बैठक में पर्यटन स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया गया. सांसद ने कौलेश्वरी के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही. साफ-सफाई के लिए जगह-जगह पर कुड़ादान व डस्टबीन लगाने की बात कही. कहा कि कौलेश्वरी मंदिर ही नहीं पूरा पहाड़ ही शक्तिपीठ हैं. मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, अभियान एसपी अश्विनी कुमार, सीओे राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, प्रमुख प्रीति कुमारी, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, अरूण चौरसिया, कौशलेंद्र सिंह, रवि कुमार रवि, थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह, उप प्रमुख संगीता देवी, पूर्व प्रमुख अरूण कुमार सिंह, कमल कुमार केशरी, आनंद सिंह, मिथलेश श्रीवास्तव, अरमेंद्र केशरी, वीरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.
इतिहास सुरक्षित रखने की अपील की : सांसद ने लोगों से कौलेश्वरी के इतिहास व कलाकृतियों को सुरक्षित रखने की अपील की. कौलेश्वरी पर्वत का भ्रमण कर इतिहास को जाना. कहा कि यहां के इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होगा. कौलेश्वरी के विकास के लिए पर्यटन विभाग से उन्होंने मुलाकात करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement